जनपद में बढ़ाए गए दो और खरीद केंद्र

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में गेहूं खरीद के लिए दो क्रय केंद्र खोले गए हैं। अब त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:51 PM (IST)
जनपद में बढ़ाए गए दो और खरीद केंद्र
जनपद में बढ़ाए गए दो और खरीद केंद्र

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में गेहूं खरीद के लिए दो क्रय केंद्र खोले गए हैं। अब तक खाद्य रसद विभाग, पीसीयू, एनसीसीएफ, यूपी एग्रो सहित नौ एजेंसियों के 77 केंद्रों द्वारा खरीद हो रही थी। दो खरीद केंद्र खुलने से इनकी संख्या बढ़कर 79 हो गई है। गेहूं बिक्री करने में किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसे देखते हुए खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से रसूलाबाद व डेरापुर ब्लाक क्षेत्र में दो खरीद केंद्र खोले गए हैं। नैकाफ एजेंसी के द्वारा खोले गए दो केंद्र के बाद जनपद में कुल खरीद केंद्रों की संख्या 79 हो गई है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दोनों खरीद केंद्र प्रभारियों को नियमानुसार खरीद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं किसी प्रकार की लापरवाही व शिकायत मिलने पर केंद्र को निरस्त करने के साथ ही प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी