शादी कराने का झांसा देकर युवकों से ठगे दो लाख

संवाद सहयोगी रसूलाबाद नौहा नौगांव में शादी कराने का झांसा देकर दो युवकों से टप्पेबाज न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 05:30 PM (IST)
शादी कराने का झांसा देकर युवकों से ठगे दो लाख
शादी कराने का झांसा देकर युवकों से ठगे दो लाख

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : नौहा नौगांव में शादी कराने का झांसा देकर दो युवकों से टप्पेबाज ने करीब दो लाख रुपये ठग लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपित ने उन्हें धुन दिया। युवकों ने थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

नौहा नौगांव निवासी छेदीलाल की पत्नी कुसमा देवी ने बताया कि उनके भाई बिल्हौर निवासी कौशल का विवाह करा देने की बात गांव के एक युवक ने कही थी। वह उसके झांसे में आ गईं। सोनभद्र जाकर एक लड़की भी उसने दिखाई। जहां विवाह तय होने पर गोदभराई में 15 हजार नकद, करीब 20 हजार के जेवरात व अन्य सामान दिया था। इसके अलावा उस युवक ने विवाह कराने के नाम पर उनसे 50 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। कुछ समय बाद उसने कहा कि शादी से उन लोगों ने इन्कार कर दिया है, रुपये वापस मांगे तो वह धमकाने लगा। इसी तरह से उसी गांव के रामनरेश ने बताया कि इसी युवक ने उनके बेटे रजनीश की शादी की बात कही थी। 10 अक्टूबर को सोनभद्र ले जाकर विवाह तय कराकर तिलक करा दिया। 13 दिसंबर को शादी का निर्णय हुआ था। वह बरात लेकर गए तो वहां पर लड़की वाले ही नहीं मिले और न ही कोई तैयारी मिली। आरोपित युवक ने भी फोन बंद कर लिया। इसके बाद ही उन्हें ठगी होने का अहसास हुआ। शिकायत की गई थी पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अब गांव में दोबारा ऐसी घटना होने पर उसने भी शिकायत की है। थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी