परचून दुकान में आग लगने से दो लाख का नुकसान

संवाद सहयोगी सिकंदरा सट्टी गांव में बुधवार रात परचून की दुकान में संदिग्ध हालात में आग लग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:38 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:38 PM (IST)
परचून दुकान में आग लगने से दो लाख का नुकसान
परचून दुकान में आग लगने से दो लाख का नुकसान

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : सट्टी गांव में बुधवार रात परचून की दुकान में संदिग्ध हालात में आग लग गई। लोगों ने आग बुझाई पर तब तक सारा सामान जल गया।

सट्टी गांव निवासी संतोष गुप्ता की घर के बाहर परचून की दुकान है साथ ही चाय समोसा भी बनाते हैं। बुधवार रात को दुकान बंद कर वह घर में सो गए। देररात संदिग्ध हालात में दुकान में आग लग गई। तेज लपटें उठनी पर पड़ोस के लोग जो बाहर सो रहे थे उनकी नजर पड़ी। शोर सुन आसपास के लोग जुटे और पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया। आग से नमकीन, बिस्किट समेत करीब दो लाख रुपये का सामान जल गया। साथ ही दो हजार की नकदी भी जल गई। आशंका जताई जा रही कि शार्ट सर्किट से आग लगी। एसडीएम भोगनीपुर दीपाली भार्गव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है राजस्व कर्मी को जांच के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी