कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम भाइयों की मौत

संवाद सहयोगी डेरापुर अंतापुर में स्कूल जाने की तैयारी करते दो मासूम भाइयों की दीवार ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:35 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:35 PM (IST)
कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम भाइयों की मौत
कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम भाइयों की मौत

संवाद सहयोगी, डेरापुर : अंतापुर में स्कूल जाने की तैयारी करते दो मासूम भाइयों की दीवार गिरने से मौत हो गई। वहीं उनके चाचा घायल हो गए। ग्रामीण मलबा हटाकर तीनों को तेजी से अस्पताल लेकर पहुंचे जहां भाइयों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।

अंतापुर निवासी किसान सूरतलाल सोमवार सुबह घर के काम निपटाने में लगे थे। वहीं उनके पांच वर्षीय बेटा सोहित व नौ वर्षीय मोहित स्कूल जाने की तैयारी में थे। वह घर के बाहर छप्पर के नीचे थे जो जिसकी दीवार कच्ची गारे की थी। अचानक से वह भरभराकर गिर गई और दोनों भाई व उनके चाचा संतोष उसमें दब गए। यह देख सूरत व आसपास के लोग दौड़ पड़े। मलबा हटाकर उन्हें निकाला गया और डेरापुर सीएचसी लेकर गए जहां डाक्टर ने सोहित व मोहित को मृत घोषित कर दिया। वहीं संतोष को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एसडीएम सिकंदरा महेंद्र कुमार, सीओ आशापाल, कानूनगो सुरेश व लेखपाल मनोज पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद जो उचित होगा मुआवजा दिलाया जाएगा। चाचा का आशीर्वाद लेते समय हुआ हादसा

मोहित गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार तो सोहित आंगनबाड़ी में जाता था। छप्पर के नीचे उनके चाचा संतोष मौजूद थे, दोनों बच्चे स्कूल बैग टांगकर उनका आशीर्वाद लेने गए थे। जहां हादसा हो गया। संतोष ने बताया कि बच्चे तो आशीर्वाद लेने आए थे क्या पता था कि ऐसा कुछ हो जाएगा। घटना ने जिदगी भर का दर्द दे दिया है। वहीं जमीन पर पड़ा उनका स्कूल बैग देखकर सभी की आंखें नम हो गईं।

चार वर्ष पहले मां की हो चुकी मौत

पिता सूरतलाल घटना के बाद बदहवास हो गए। बोले कि सभी एक एक करके मुझे छोड़कर जा रहे हैं। चार वर्ष पहले पत्नी ममता तो अब बच्चे चले गए। आखिर मेरे ही साथ ऐसा क्यों हो रहा है। वहीं उनका बड़ा बेटा रोहित अपने दोनों छोटे भाइयों की मौत के गम में रोए जा रहा था। गांव वाले भी अपने आंसू न थाम सके।

chat bot
आपका साथी