हर ग्राम पंचायत में लगेंगे दो सौ पौधे

संवाद सहयोगी, डेरापुर : बारिश की शुरुआत हो गई है। गांव में हरियाली बढ़ाने के साथ फल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Jul 2018 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 06 Jul 2018 08:09 PM (IST)
हर ग्राम पंचायत में लगेंगे दो सौ पौधे
हर ग्राम पंचायत में लगेंगे दो सौ पौधे

संवाद सहयोगी, डेरापुर : बारिश की शुरुआत हो गई है। गांव में हरियाली बढ़ाने के साथ फलदार पौधे रोपने की रणनीति बनाई गई है। ग्राम्य विकास विभाग प्रत्येक ग्राम पंचायत में सौ फलदार व सौ छायादार पौधे लगवाएगा।

ब्लाक के अंतर्गत 55 ग्राम पंचायतें हैं। इस आधार पर ब्लाक कार्यालय को 11770 पौधे रोपने का लक्ष्य है। हालांकि लक्ष्य से अधिक पौधरोपण हो इसकी कार्य योजना बनाई गई है। जुलाई माह में ये पौधरोपण होना है। फलदार पौधे बीपीएल या फिर महिला मुखिया वाले परिवार के किसानों के खेत की मेड़ पर लगाए जाएंगे। इस पौधों की सुरक्षा किसानों की जिम्मेदारी होगी। जबकि छायादार पौधे तालाब के किनारे या फिर अन्य सार्वजनिक भूमि पर लगाने की तैयारी है। बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि ग्राम पंचायतों में पौधरोपण के लिए सभी प्रधानों व ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मनरेगा से गड्ढा तैयारी के बाद गांवों में पौधरोपण कराया जाएगा। लक्ष्य से इतर 14200 पौधे लगाने की रणनीति बनाई गई है। बड़ागांव भिक्खी में 1000, हारामऊ में 600 तथा चिलौली गांव में 500 पौधे रोपे जाएंगे। पौध खरीद वन विभाग से की जाएगी। जल्द ग्राम पंचायतों को पौधे उपलब्ध कराई जाएगी। पौधे पेड़ बने इसके लिए लगाए गए पौधों की सुरक्षा जिम्मेदारी तय की जाएगी।

chat bot
आपका साथी