दो डेंगू मरीज मिले, अस्पतालों में जुटे मरीज

जागरण संवाददाता कानपुर देहात बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 08:14 PM (IST)
दो डेंगू मरीज मिले, अस्पतालों में जुटे मरीज
दो डेंगू मरीज मिले, अस्पतालों में जुटे मरीज

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को डेंगू के दो मरीज मिले और रैपिड कार्ड जांच में रिपोर्ट पाजीटिव आई है। वहीं जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी व पीएचसी में मरीजों की भीड़ जुटी रही। हाल यह रहा कि दोपहर बाद तक मरीज डाक्टरों को घेरे रहे।

जिला अस्पताल में शुक्रवार को करीब छह सौ मरीजों ने ओपीडी में दिखाया। इनमें बुखार व सर्दी के शिकायत वाले मरीज अधिक रहे। पर्चा बनवाने से लेकर डाक्टर को दिखाने व दवा लेने में कतार लगी रही। इमरजेंसी में भी मरीज पहुंचे और दवा ली। सीएचसी पुखरायां में शुक्रवार को पांच सौ से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। संख्या अधिक होने के कारण मरीज चिकित्सकों को घेरे खड़े रहे। अस्पताल खुलने का निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी एक घंटे से अधिक समय तक चिकित्सक मरीजों का उपचार करते रहे। सीएचसी पुखरायां के अधीक्षक डा. अनूप कुमार सचान ने बताया कि बुखार के मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण शुक्रवार को ओपीडी में पांच सौ से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। वहीं टीमों ने अमरौधा, राजपुर, संदलपुर समेत अन्य क्षेत्र में घर घर जांच की और दवा के साथ ही परामर्श दिया। 201 मरीजों को देखा गया साथ ही 88 लोगों के खून का सैंपल लेकर रक्त पट्टिका बनाई गई। मेडिकल कालेज से जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई टीम करेगी। वहीं सभी से अपील कर कहा गया है कि आसपास पानी जमा न होने दें और मच्छरदानी का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी