परचंदा बाबा धाम का दो दिवसीय मेला शुरू

संवाद सहयोगी भोगनीपुर मलासा ब्लाक के उमरिया गांव स्थित परचंदा बाबा धाम मंदिर परिसर में श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 12:16 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 12:16 AM (IST)
परचंदा बाबा धाम का दो दिवसीय मेला शुरू
परचंदा बाबा धाम का दो दिवसीय मेला शुरू

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : मलासा ब्लाक के उमरिया गांव स्थित परचंदा बाबा धाम मंदिर परिसर में शुक्रवार से दो दिवसीय मेला शुरू हो गया। पहले दिन सुबह योगाभ्यास के साथ ही दोपहर में आयोजित संत समागम में संतों ने प्रवचन दिए। देवस्थान पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। शाम को मेला परिसर में लगी दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी दी।

मलासा ब्लाक के उमरिया गांव स्थित परचंदा बाबा धाम परिसर में अगहन मास की कृष्णपक्ष की सप्तमी व अष्टमी को परचंदा बाबा धाम मानव कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय परंपरागत मेले के दौरान भोर पहर उमरिया के अलावाजगदीशपुर, गोपालपुर, डींघ, गिरदौ, मलासा, विजईपुर, घार आदि गांवो से आए सैकड़ों लोगों ने पवित्र सेंगुर नदी में स्नान किया और परिसर में बने मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद बांटे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में झंडे चढ़ाकर

मनौतियां मानी। धाम परिसर में ही सुबह हरिद्वार के योग प्रसाद व अयोध्या के प्रेमदास ने स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को योगाभ्यास कराया। दोपहर में संत प्रवचन के दौरान संत चंद्रेश्वर महाराज, दयानन्द,सावलदास, मुनीसानंद, कालीदीन, जगदीश,जगतानंद, श्यामानंद, सेवकपुरी, रमेश आदि

ने प्रवचन दिए। मंदिर परिसर में लगी दुकानों में महिलाओं व पुरुषों ने लकड़ी, प्लास्टिक, स्टील,मिट्टी, कांच, लोहे आदि के बर्तनों की दुकानों में जमकर खरीदारी की। कास्मेटिक की दुकानों में शाम तक महिलाओं की भीड़ जुटी रही। बच्चों ने झूलों का लुफ्त उठाया।

महंत कल्याण दास, ग्राम प्रधान धर्मेद्र सिंह, पंकज यादव, सुरेश कुमार, अनुज यादव, मंजय यादव, अनुज, राजू यादव, विजय बहादुर, अरविद अवस्थी, संतोष, रज्जन यादव, संजय सिंह, समरथ यादव, कमलेश सिंह आदि ने व्यवस्था संभाली।

chat bot
आपका साथी