गैस री-फिलिग करते दो को पकड़ा, 52 सिलिडर बरामद

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर कस्बे में री-फिलिग का अवैध कारोबार फल-फूल र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:53 PM (IST)
गैस री-फिलिग करते दो को पकड़ा, 52 सिलिडर बरामद
गैस री-फिलिग करते दो को पकड़ा, 52 सिलिडर बरामद

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर कस्बे में री-फिलिग का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। कस्बे के एसबीआइ रोड पर एसडीएम, आपूर्ति व पुलिस टीम ने छापेमारी कर 52 सिलिडर पकड़ लिए। दो आरोपितों को भी पकड़ा गया। वहीं दो दुकानदार शटर गिराकर वहां से फरार हो गए। टीम ने उनकी दुकान को सील कर दिया। वहीं गलतफहमी में एक आरोपित के दुकानदार भाई को पकड़ लिया। व्यापारियों ने उसे पीटने का आरोप लगा घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। किसी तरह से सभी को शांत कराया गया।

एसडीएम राजीव राज, आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार व थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय की टीम बुधवार सुबह एसबीआइ रोड पहुंची। यहां पर आकाश गुप्ता के यहां छापेमारी की गई तो दुकान से दो सिलिडर मिले। इसके अलावा दुकान के सामने ही लोडर से सिलिडर उतार रहे सतेंद्र कुशवाहा को टीम ने पकड़ लिया। लोडर में 50 सिलिडर थे। टीम घर के अंदर जाने लगी तो आकाश का एक दुकानदार भाई मिला तो टीम ने उसे पकड़ लिया। पास की दो दुकानों में टीम छापेमारी करती कि इससे पहले ही दोनों शटर गिराकर फरार हो गए। टीम ने घर के अंदर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया पर अंदर से कोई आवाज न आने पर दुकान में ताला मारकर उसे सील कर दिया गया। इधर, व्यापारी एकजुट हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। व्यापारियों का आरोप था कि दुकानदार आकाश के भाई श्यामसुंदर को बेवजह पकड़ लिया गया और उसे होमगार्ड व एसडीएम के चालक ने पीटा है। काफी देर गहमागहमी होती रही और पुलिस ने लोगों को शांत कराया। जब्त किए सिलिडर में 38 भरे हुए व 14 खाली हैं। थाना प्रभारी अकबरपुर तुलसीराम पांडेय ने बताया कि आपूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर आकाश व सतेंद्र के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश से सील दुकान की होगी जांच

सील दुकानों में री-फिलिग के पूरे साक्ष्य मिले हैं। अब विभाग इसे कोर्ट के माध्यम से खुलवाएगी और जांच करेगी। साक्ष्यों को जुटाकर आरोपित दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

री-फिलिग की सूचना पर छापेमारी की गई थी जहां सिलिडर बरामद किए गए। एक आरोपित का भाई अभद्रता कर रहा था जिस पर उसे हिरासत में लिया गया व बाद में छोड़ दिया गया। मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। - राजीव राज, एसडीएम

chat bot
आपका साथी