रूरा में धार्मिक आयोजन को लेकर दो खेमों में खींचतान

संवाद सूत्र रूरा थाना ग्राउंड में यज्ञ आयोजन कराने को लेकर यज्ञ समिति के दो खेमे के आमने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:02 PM (IST)
रूरा में धार्मिक आयोजन को लेकर दो खेमों में खींचतान
रूरा में धार्मिक आयोजन को लेकर दो खेमों में खींचतान

संवाद सूत्र, रूरा : थाना ग्राउंड में यज्ञ आयोजन कराने को लेकर यज्ञ समिति के दो खेमे के आमने सामने आने से आयोजन पर संकट के बादल आ गए है। आपसी खींचतान को लेकर पुलिस ने तैयारी में जुटे खेमे के यज्ञ आयोजन पर रोक लगाकर, अनुमति के बाद ही तैयारी शुरू करने को कहा है।

थाना ग्राउंड पर प्रति वर्ष श्रीविष्णु महायज्ञ व मानस संगीत सम्मेलन का आयोजन होता है। इस वर्ष इस आयोजन को कराने के लिए समिति के दो खेमे अपने अपने आयोजन की लेकर आमने सामने आ गए है, जिससे खींचतान की स्थिती बन गई है। यज्ञ समिति के केजी पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को भूमिपूजन कराकर 19 से 27 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर थाना ग्राउंड में टेंट आदि लगाने की तैयारी शुरु कर दिया था। उधर रजोल शुक्ला, मिटू पांडे, जगदीश नारायण शुक्ला आदि ने पूर्व में बैठक के द्वारा 24 जनवरी को भूमि पूजन व 31 जनवरी से कार्यक्रम शुरू कराने की घोषणा की थी, जिसको लेकर शनिवार को थाने आकर दूसरे खेमे के लोगों ने यज्ञ आयोजन की तैयारी में लगे लोगों पर आपत्ति जताई। थाने में आधा घंटा तक चली दोनों खेमों की बैठक में निष्कर्ष न निकलने पर एसओ ने पंडाल तैयारी में जुटे लोगों को रोककर अनुमति मिलने के बाद ही तैयारी शुरू करने को कहा है। एक खेमे के केजी पांडे ने बताया कि उनके आयोजन में जानबूझकर व्यवधान डाला जा रहा है। अधिकारियों से संपर्क किया गया है जल्द ही अनुमति लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी। उधर दूसरे खेमे के रजोल शुक्ला ने बताया कि मेरा कार्यक्रम काफी पहले तय हो गया था। अब आयोजन को खराब करने के लिए जानबूझकर षड्यंत्र किया जा रहा है। एसओ विद्यासागर सिंह ने बताया कि दोनों में आयोजन को लेकर खींचतान है। अब उच्चाधिकारियों की अनुमति लाने के बाद ही आयोजन करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी