रूरा में धंसा ट्रक, जाम से जूझे वाहन सवार

संवाद सूत्र रूरा कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के बावजूद ओवरलोड मौरंग गिट्टी भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:11 PM (IST)
रूरा में धंसा ट्रक, जाम से जूझे वाहन सवार
रूरा में धंसा ट्रक, जाम से जूझे वाहन सवार

संवाद सूत्र, रूरा : कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के बावजूद ओवरलोड मौरंग गिट्टी भरे ट्रकों का आवागमन लोगों के लिए खतरा व परेशानी का सबब बना हुआ है। मंगलवार सुबह मौरंग लदा ट्रक निर्माणाधीन आरओबी के पास धंस गया, जिससे जाम लग गया और लोग गर्मी में बिलबिला उठे। बुलडोजर की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका।

आरओबी निर्माण लेकर कस्बा में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है और इसके लिए प्रमुख स्थानों पर सेतु निगम ने सूचना पट भी लगाए हैं। इसके बावजूद वैकल्पिक मार्गों में चक्कर काटने के बजाय गिट्टी मौरंग भरे ट्रक जानबूझकर निर्माणाधीन पिलर से सटकर बने रास्तों से निकाल रहे है। भोर पहर से बेरोकटोक ओवरलोड भारी वाहनों की आवाजाही लोगों के लिए खतरा है। मंगलवार को ओवरलोड मौरंग भरा ट्रक चौराहे के पास बने पिलर से सटाकर निकालने के दौरान वह धंस कर पलटते बचा, बीच चौराहे में ट्रक के फंसने से छोटे वाहन तो किसी तरह निकल गए, लेकिन कार सवार नहीं निकल सके और जाम लग गया। बुलडोजर की मदद से उसे एक घंटे बाद निकाला जा सका। दुकानदार बड़े तिवारी, श्यामजी वैश्य, प्रेम नारायण, टिकू सेंगर, मुन्ना भदौरिया सहित अन्य लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले गेहूं भरा ट्रक पिलर के पास से निकालने के दौरान पलट गया था। गनीमत थी कि तड़के होने के कारण कोई मजदूर काम नहीं कर रहा था नहीं तो हादसा हो सकता था।लोगों ने भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी