श्रमदान के बाद सबलपुर के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी झींझक सबलपुर गांव स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर स्काउट एवं गाइड ने यहा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:28 PM (IST)
श्रमदान के बाद सबलपुर के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
श्रमदान के बाद सबलपुर के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, झींझक : सबलपुर गांव स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर स्काउट एवं गाइड ने यहां श्रमदान कर साफ सफाई की। इसके साथ ही सबलपुर के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

झींझक ब्लाक के सबलपुर गांव में स्थित शहीद स्मारक पर बाघपुर इंटर कालेज के स्काउट शिक्षक अशोक कुमार अवस्थी, जिला संगठन आयुक्त शशि कुमार शर्मा ने शहीद स्मारक पर पुष्पमाला व पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके बाद स्काउट गाइड ने शहीद स्मारक पर खड़ी घास आदि की सफाई की व वहां पर पौधारोपण भी किया। उन्होंने परौंख गांव में भी पौधारोपण व सफाई की। स्काउट गाइड शिक्षक अशोक कुमार अवस्थी ने बताया कि स्काउट एवं गाइड इन क्रियाकलापों में हमेशा सक्रिय रहते हैं और सेवा भाव को हमेशा आगे रखते हैं। स्काउट्स को आपदा के समय सहायता करने के गुर सिखाए जाते है। जिला आयुक्त स्काउट एवं गाइड योगेश मिश्रा, वीके शर्मा, पुष्कल अवस्थी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी