देवनपुर में ट्रांसफार्मर फुंका, बिन बिजली ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी सिकंदरा सबस्टेशन जैनपुर से जुड़े देवनपुर की आधी आबादी के लिए लगाया गया 10

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:49 PM (IST)
देवनपुर में ट्रांसफार्मर फुंका, बिन बिजली ग्रामीण परेशान
देवनपुर में ट्रांसफार्मर फुंका, बिन बिजली ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : सबस्टेशन जैनपुर से जुड़े देवनपुर की आधी आबादी के लिए लगाया गया 10 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार फुंकने से समस्या बढ़ गई है। बिन बिजली लोग तड़प रहे और पेयजल संग अन्य समस्या से जूझना पड़ रहा। लोगों ने नया व उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर की मांग की है।

गांव में 70 से 80 परिवारों के लिए 10केवीए का छोटा ट्रांसफार्मर लगा है। करीब 25 दिन पहले यह फुंक गया था। इससे आधे गांव की बिजली गुल हो गई थी। लोग गर्मी समेत अन्य समस्या झेलते पर पर विभाग ने सुनी नहीं। कई बार सबस्टेशन कर्मियों के चक्कर काटने के बाद खराब ट्रांसफार्मर को मंगलवार को उतरवाकर ठीक कराया गया था। इससे लोग बेहद खुश थे कि अब बिजली सही से मिलेगी और समस्या नहीं होगी, लेकिन गुरुवार को लगाए जाने के कुछ समय बाद फिर से जलकर धड़ाम हो गया। इससे फिर से वही समस्या सामने आकर खड़ी हो गई है। लोगों में बेहद रोष है। ओम प्रकाश अवस्थी, साहिब दास मिश्रा, रामखिलावन कटियार, कन्हैया कटियार, लल्लू कटियार ने बताया कि एक दो दिन में सही से समस्या का समाधान हुआ तो हम सबस्टेशन में प्रदर्शन करेंगे। अवर अभियंता प्रवीण मिश्रा ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है खराब ट्रांसफार्मर उतारे जाने के लिए लाइनमैन को भेजा गया है। शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली व्यवस्था बहाल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी