डेरापुर में ग्राम प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी डेरापुर ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रधानों का एक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:30 PM (IST)
डेरापुर में ग्राम प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण
डेरापुर में ग्राम प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, डेरापुर : ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानों के अधिकार व कर्तव्य के बाबत जानकारी दी, इसके साथ ही गांव के सर्वांगीण विकास के लिए सुनियोजित तरीके से योजना बनाकर कार्य किए जाने को कहा।

सोमवार को डेरापुर ब्लाक सभागार में 28 ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों गंगाराम यादव, सुभाष चंद्र, अतुल त्रिवेदी ने ग्राम प्रधानों को उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के बाबत जानकारी दी और कहा कि भुगतान डोंगल के जरिए ही किया जाए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत विकास योजना के पांच चरणों के बारे में बताया। केंद्रीय वित्त एवं राज वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि का किस तरह उपयोग किया जाए बताया। ग्राम सभा में सर्वांगीण विकास कराए जाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाकर कार्य किए जाने के तरीके बताए गए। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी उदय नारायण कटियार, एडीओ पंचायत अश्वनी कुमार, ग्राम प्रधान विवेक कुमार, शिवाजी, अखिलेश, रामगोपाल, प्रीतम सिंह व मंजीता देवी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी