आउट आफ स्कूल बच्चों को आकर्षित करने का दिया प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी डेरापुर बीआरसी डेरापुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को शारदा क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:10 PM (IST)
आउट आफ स्कूल बच्चों को आकर्षित करने का दिया प्रशिक्षण
आउट आफ स्कूल बच्चों को आकर्षित करने का दिया प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, डेरापुर : बीआरसी डेरापुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को शारदा कार्यक्रम के तहत आउट आफ स्कूल बच्चों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई। बीईओ ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

बीईओ उदय नारायण कटियार ने प्रधानाचार्यों को बताया कि शासन की मंशा है कि कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे, इसको पूरा करने में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षक जयशंकर, प्रकाश मोहन, मीनाक्षी शुक्ला, आनंद बाजपेयी, आदित्य त्रिपाठी ने प्रधानाध्यापकों को बताया है कि विद्यालय में पढ़ाई के लिए न आने वाले बच्चों को सबसे पहले चिन्हित करें, इसके बाद उम्र के हिसाब से कक्षा निर्धारित कर उन्हें शिक्षा का महत्व समझा विद्यालय आने के प्रेरित करने की बात कही। कमजोर बच्चों का बौद्धिक स्तर का सुधारने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाएं। इस मौके पर निर्मल शुक्ला, श्रवण सिंह, देवेश द्विवेदी, कुलदीप, जैनेंद्र, विजेंद्र नाथ, मीनाक्षी मिश्रा, मंजू सागर, सुमन देवी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी