पहिये से धुआं निकलने पर रोकी गई ट्रेन

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: गेटमैन द्वारा पहियों से धुआं निकलने की सूचना पर भोपाल से प्रतापगढ़ की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 May 2018 01:18 AM (IST) Updated:Sun, 06 May 2018 01:18 AM (IST)
पहिये से धुआं निकलने पर रोकी गई ट्रेन
पहिये से धुआं निकलने पर रोकी गई ट्रेन

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: गेटमैन द्वारा पहियों से धुआं निकलने की सूचना पर भोपाल से प्रतापगढ़ की ओर जा रही डाउन की सुपरफास्ट ट्रेन को 15 मिनट तक पुखरायां स्टेशन पर रोका गया। गार्ड द्वारा कोच के पहियों की जांच करने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

भोपाल से प्रतापगढ़ की ओर जा रही 2183 डाउन भोपाल-प्रतापगढ़ सुपरफास्ट ट्रेन जब कानपुर -झांसी रेलमार्ग पर चौरा व पुखरायां स्टेशन के बीच गुजर रही थी, तभी बिरोहा गांव के पास स्थित गेट नंबर 201 के गेटमैन ¨पकू ने फोन से पुखरायां स्टेशन के अधीक्षक नरेन्द्र वर्मा को ट्रेन के बीच वाली एक कोच के पहियों में धुंआ निकलने की सूचना दी। इसपर ट्रेन को पुखरायां स्टेशन पर थ्रू सिग्नल दे चुके नरेन्द्र ने वाकी-टाकी से गार्ड व चालक को जानकारी दी। इसपर गार्ड ने पुखरायां स्टेशन पर थ्रू सिग्नल होने के बावजूद सुपरफास्ट ट्रेन को स्टेशन प्लेटफार्म पर रोक दिया। ट्रेन रुकने पर गार्ड ने सभी बोगियों को पहियों को देखा लेकिन कोई गड़बड़ी न मिलने पर चालक को ट्रेन चलाने के निर्देश दिये। इस दौरान करीब 15 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। इससे पुणे से लखनऊ की ओर जा रही 2103 डाउन सुपरफास्ट ट्रेन को पांच मिनट तक चौरा स्टेशन पर रोका गया।

chat bot
आपका साथी