किसवाखेड़ा में सड़क धंसने से वाहन सवारों को खतरा

संवाद सहयोगी डेरापुर डेरापुर रूरा मार्ग पर किसवाखेड़ा गांव के जाने वाले मार्ग के पास ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:03 PM (IST)
किसवाखेड़ा में सड़क धंसने से वाहन सवारों को खतरा
किसवाखेड़ा में सड़क धंसने से वाहन सवारों को खतरा

संवाद सहयोगी, डेरापुर : डेरापुर रूरा मार्ग पर किसवाखेड़ा गांव के जाने वाले मार्ग के पास बनी पुलिया की सड़क धंसने से वाहन सवारों के लिए खतरा बना हुआ है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनदेखी करने से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिया की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

डेरापुर-रूरा मार्ग पर जगदीशपुर गांव के पास किसवाखेड़ा गांव जाने वाले मार्ग के पास पुलिया की सड़क व किनारे की मिट्टी धंस गई है। इससे करीब दो फीट लंबा व तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया है। किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण सोबरन यादव, राजन यादव, पहलवान सिंह व रमेश ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के दौरान मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया की सड़क धंस जाने से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा है। हम लोगों ने ईंट से घेराबंदी कर दी है फिर चूक वाहन सवारों से हो सकती है खासकर रात के समय। ग्रामीणों ने पुलिया मरम्मत कराए जाने की मांग की है। डेरापुर एसडीएम ऋषिकांत राजवंशी ने बताया जगदीशपुर गांव के पास मुख्य मार्ग पर पुलिया की मिट्टी धंसने की जानकारी मिली है पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों से पुलिया मरम्मत किए जाने के लिए पत्र भेजा है।

chat bot
आपका साथी