नियमों से जागरूक करेगा यातायात वाहन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को डीएम व सीडीओ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 06:03 PM (IST)
नियमों से जागरूक करेगा यातायात वाहन
नियमों से जागरूक करेगा यातायात वाहन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को डीएम व सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है जो यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा।

माती में डीएम जेपी सिंह व सीडीओ सौम्या पांडेय ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को सभी बस ट्रक, आटो ई-रिक्शा व टैक्सी चालकों की यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जागरुक किया जाएगा। 24 जुलाई को को प्रदूषण जांच केंद्रों की चेकिग वह मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की चेकिग की जाएगी। 25 जुलाई को सीट बेल्ट एवं मोबाइल ड्रिक एंड ड्राइविग के विरुद्ध सछ्वावना पूर्ण चेकिग व चेकिग के दौरान उल्लंघन करने वालों को कोविड से बचाव और सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो क्लिप को मोबाइल से दिखाया जाएगा। 27 जुलाई बस, ट्रक टेंपो समेत अन्य वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रशिक्षण के उपरांत प्रश्नकाल का आयोजन होगा जिसमें शहर के भीतर राजमार्ग पर वाहन चलाते समय आने वाली कठिनाइयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। सुझाव भी लिए जाएंगे और सड़क सुरक्षा के संबंध में शपथ भी दिलाई जाएगी। इस दौरान एएसपी घनश्याम चौरसिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी