अंडरपास में जलभराव होने से आवागमन में परेशानी

संवाद सूत्र शिवली पिछले 4

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:11 PM (IST)
अंडरपास में जलभराव होने से आवागमन में परेशानी
अंडरपास में जलभराव होने से आवागमन में परेशानी

संवाद सूत्र, शिवली : पिछले 48 घंटों में हुई बारिश से अलियापुर अंडरपास में जलभराव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिला मुख्यालय माती जाने वाले लोगों को दस किलोमीटर का टक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

मैथा-रनियां मार्ग पर क्रासिग को बंद कर दिल्ली हावड़ा रूट के अलियापुर पास रेलवे की ओर से अंडरपास बनाया गया है। इससे बैरी सवाई, बैरीदरियाव, बैरी बस्ता, अनूपपुर, रूदापुर, सुजानपुर, ज्योंती, सरैंया, प्रतापपुर, संभरपुर, पर्वतपुरवा, ककरदही, बाघपुर, रास्तपुर, शेखूपुर, बसौसी, फत्तेपुर, निहुटा, ढिकिया, हरिकिशनपुर, भीखर, नौबस्ता, रंजीतपुर सहित करीब 25 गांव के लोगों का अंडरपास से ही निकलना होता है। बारिश के कारण अंडरपास पर करीब तीन फुट जलभराव हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं करीब दस किलोमीटर का चक्कर लगा मैथा-मड़ौली, रोशनमऊ के रास्ते होकर अकबरपुर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। एसडीएम मैथा राम शिरोमणि ने बताया कि रेलवे विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर अंडरपास में होने वाले जलभराव की समस्या का समाधान करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी