बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पुष्टाहार का नियमित करें वितरण

संवाद सहयोगी भोगनीपुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र पर आने वाले बच्चों व महिलाओं को पुष्टाह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 08:14 PM (IST)
बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पुष्टाहार का नियमित करें वितरण
बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पुष्टाहार का नियमित करें वितरण

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र पर आने वाले बच्चों व महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण नियमित रूप से करें ताकि बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके। यह बात नगर पालिका परिषद पुखरायां के बैंक्वेट हाल में मंगलवार का आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम में विधायक विनोद कटियार ने कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ के प्रति सजग है, इसीलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं। कार्यकर्ता मोबाइल फोन का सदुपयोग कर विभागीय सूचनाएं समयानुसार अधिकारियों को प्रेषित करें ताकि केंद्रों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा सके। कार्यक्रम को अमरौधा ब्लाक की ब्लाक प्रमुख प्रमिला कटियार, नगर पालिका परिषद पुखरायां के अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार, अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील, पूर्व सभासद संदीप कटियार आदि ने भी संबोधित किया। समारोह में सीडीपीओ बीरेंद्र कुमार, समर बहादुर सिंह, अंजली अग्रवाल, सुमित कटियार, रजत कटियार मौजूद रहे।इस दौरान मलासा ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता, मधु, साक्षी, मिथलेश कुमारी, सुनीता, प्रेमवती, राजकुमारी, अलका, रीता, मंजू शुक्ला आदि को विधायक ने मोबाइल फोन वितरित किए।

chat bot
आपका साथी