ओएचई लाइन पर गिरी टिनशेड की चादर, बचा हादसा

संवाद सहयोगी भोगनीपुर पुखरायां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बने टिनशेड की एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:24 PM (IST)
ओएचई लाइन पर गिरी टिनशेड की चादर, बचा हादसा
ओएचई लाइन पर गिरी टिनशेड की चादर, बचा हादसा

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : पुखरायां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बने टिनशेड की एक चादर शनिवार को शाम तेज हवा के दौरान उड़ कर प्लेटफार्म के किनारे नई बनी ओएचई लाइन के तार में गिरकर लटक गई। चादर नीचे न गिरने के साथ ही करंट न होने से हादसा बच गया।

पुखरायां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों को धूप व वर्षा के पानी से बचाव केलिए करीब 50 मीटर लंबा टिनशेड बनवाया गया है। शनिवार को देर शाम तेज हवा के दौरान टिनशेड की एक चादर उखड़ कर उड़ती हुई प्लेटफार्म के पूरब दिशा की ओर बनाई गई नई ओएचई लाइन के तार में लटक गई। लाइन में करंट न होने व चादर नीचे न गिरने से हादसा टल गया। पुखरायां रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नरेंद्र वर्मा ने बताया कि तेज हवा के दौरान उखड़ कर लाइन के तार पर गिरी टिनशेड की चादर ठीक करने के लिए इंजीनियरिग विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है। शीघ्र ही उखड़ी हुई चादर शेड में लगवाई जाएगी। रेल विभाग के आइओडब्ल्यू अनुराग कुमार ने बताया कि पुखरायां स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के शेड की एक चादर उखड़ कर ओएचई लाइन के तार में लटकने की जानकारी मिली है। सोमवार को ओएचई लाइन से चादर हटाकर शेड में लगवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी