बुखार के तीन मरीज जिला अस्पताल में भर्ती, पांच को नोटिस

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिला अस्पताल में गुरुवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ जुट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 08:38 PM (IST)
बुखार के तीन मरीज जिला अस्पताल में भर्ती, पांच को नोटिस
बुखार के तीन मरीज जिला अस्पताल में भर्ती, पांच को नोटिस

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिला अस्पताल में गुरुवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ जुटी। बुखार के तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हुए। वहीं संदलपुर के हिसावां व अमरौधा में घरों में जांच की गई और दवा का छिड़काव कराया गया।

जिला अस्पताल में गुरुवार को चार सौ से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचे। फिजीशियन व बाल रोग विशेषज्ञ के कक्ष में मरीजों की अधिक भीड़ रही। बच्चों को लेकर उनके अभिभावक पहुंचे थे। दवा के साथ ही उनकी उचित देखभाल की सलाह दी गई। वहीं ओपीडी समाप्त हुई तो इमरजेंसी में भी रात तक बुखार के मरीज पहुंचते रहे जहां ईएमओ ने उन्हें दवा दिया। वहीं तीन मरीज भर्ती किए गए। इसके अलावा टीमों ने झींझक, रसूलाबाद, राजपुर, सिकंदरा व अमरौधा में घर घर सर्वे कर कूलर, गमले व बर्तनों की जांच कर सुनिश्चित किया कि उनमें पानी तो नहीं जमा है साथ ही कहीं लार्वा तो नहीं हैं। वहीं पांच लोगों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया क्योंकि उनके यहां बचाव के निर्देश का पालन नहीं हो रहा था। उधर, संदलपुर के हिसावां में बालक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। जिला मलेरिया टीम ने गांव पहुंच कर पूरे गांव में दवा का छिड़काव करवाया व सफाई की अपील की। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ला की अगुवाई टीम ने गांव में पहुंच कर घर घर जाकर दवा का छिड़काव कर 137 घरों में कूलर में भरे पानी व बिना ढक्कन के बर्तन में रखे पानी को खाली कराया साथ ही डेंगू बुखार से बचने के लिए सोते वक्त पूरे बदन ढकने वाले वस्त्र पहनने की अपील व मच्छरदानी लगाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को घर के आसपास गंदे पानी को एकत्र न होने देने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी