मारपीट की घटनाओं में दो महिलाओं समेत तीन घायल

संवाद सूत्र शिवली क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:16 PM (IST)
मारपीट की घटनाओं में दो महिलाओं समेत तीन घायल
मारपीट की घटनाओं में दो महिलाओं समेत तीन घायल

संवाद सूत्र, शिवली : क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं।

बेहटा गांव निवासी रेखा देवी ने बताया कि उसका पति पिटू शराब का लती है और जुआं खेलता है। वह मेहनत-मजदूरी करके अपने बच्चों की परवरिश कर रही है। बुधवार रात करीब 11 बजे उसका पति शराब के नशे में धुत होकर घर आया। जब उसने शराब पीने का विरोध किया तो लाठी से हमला कर उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया व जिदा जलाने के लिए उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल दिया। उसकी चीख-पुकार सुन पड़ोसियों के आने पर वह घर से भाग निकला। वहीं दूसरी घटना में निहुटा गांव निवासी प्रतिभा ने बताया कि उसके घर आने वाले आम रास्ते पर पड़ोसी कमल किशोर ने मौरंग, गिट्टी व ईंट जमा कर दिए हैं। इससे उसके घर आने का रास्ता अवरुद्ध गया है। बुधवार रात करीब नौ बजे जब उसके पति जसवंत काम करके वापस घर आ रहे थे तब उन्होंने कमल किशोर से रास्ते से सामग्री हटाने के लिए कहा तो कमल किशोर ने अपने पुत्र मोहित, रोहित व जीतू के साथ लाठी-डंडों से हमला कर दिया । पति की चीख-पुकार सुन वह उन्हें बचाने गई तो आरोपितों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाल आमोद कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटनाओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी