25 लाख बकाया भुगतान न मिलने पर जान से मारने की धमकी

संवाद सहयोगी भोगनीपुर झांसी रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य कर रही एक कंपनी के मालिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 07:31 PM (IST)
25 लाख बकाया भुगतान न मिलने पर जान से मारने की धमकी
25 लाख बकाया भुगतान न मिलने पर जान से मारने की धमकी

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : झांसी रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य कर रही एक कंपनी के मालिक व मैनेजर ने गिट्टी सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को करीब 25 लाख का भुगतान नहीं किया। आरोप है कि जब रुपये मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

अकबरपुर थाना क्षेत्र के ताहरपुर मैदू निवासी राहुल अग्निहोत्री ने बताया कि वह गंगा कमला कांस्ट्रक्शन नाम से एक कंपनी चलाता है, जिसका मुख्य कार्य गिट्टी आपूर्ति करना है। सात नवंबर 2019 को पुखरायां के पास रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य कर रही एक निजी कंपनी के मालिक बादल शर्मा व पार्टनर राकेश कटारिया, मैनेजर रितेश जायसवाल, उपमैनेजर रवि यादव आदि ने उससे रेल लाइन दोहरीकरण कार्य में गिट्टी सप्लाई करने को कहा तो उसने पामा रेलवे स्टेशन से रसूलपुर गोगूमऊ तक गिट्टी सप्लाई का काम 25 मार्च 2020 तक किया। इस दौरान उसका कंपनी पर करीब 25 लाख का बकाया हो गया। कोरोना के कारण काम बंद कर दिया गया। उसने जब कंपनी के अधिकारियों से बकाया भुगतान मांगा तो कोरोना काल समाप्त होने पर बकाया रुपया देने की बात कही गई। काफी समय तक रुपया न मिलने पर वह 14 अगस्त 2021 को एमसीएल कंपनी के देवीपुर भोगनीपुर स्थित आफिस में गया तो वहां मैनेजर रवि यादव मिले। आरोप है कि उसने रवि यादव से बकाया भुगतान मांगा तो रवि यादव व तीन चार अन्य लोगों ने उसे गालियां देते हुए अभद्रता की व जान से मारने की धमकी दी और फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने भी कंपनी के मैनेजर की बात मानी और उल्टा मेरे खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया। अभी तक उसका बकाया भुगतान नहीं किया गया है। एसआइ अनिल कुमार यादव ने बताया कि एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी