पुलिस टीम पर हमला करने वालों की नहीं हुई गिरफ्तारी

संवाद सहयोगी रसूलाबाद करीब दो माह पूर्व पीड़िता को उसके ससुराल छोड़ने गई पुलिस टीम प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:12 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:12 PM (IST)
पुलिस टीम पर हमला करने वालों की नहीं हुई गिरफ्तारी
पुलिस टीम पर हमला करने वालों की नहीं हुई गिरफ्तारी

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : करीब दो माह पूर्व पीड़िता को उसके ससुराल छोड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। रविवार को पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर मुनादी कराई साथ ही आरोपितों के घर पर कुर्की के नोटिस चस्पा कराए।

थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्र ने बताया कि 20 मार्च को दहेज उत्पीड़न की शिकार हुई भीखदेव निवासी शाह बेगम को कोर्ट व महिला आयोग की सदस्य के समक्ष सुलह के बाद कहिजरी चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल अपने हमराही सिपाहियों के उसे ससुराल भीखदेव छोड़ने गए थे। शाह बेगम के ससुराली जनों ने पुलिस पर पथराव किया एवं लाठी-डंडों से मारा पीटा एवं चौकी इंचार्ज की रिवाल्वर छीन ली। घटना में चौकी इंचार्ज व एक सिपाही समर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले में आरोपित रफीक पुत्र रमजानी, अफरन पत्नी शौकीन अली, आसरम पत्नी वाजिद अली, अजमत अली पुत्र रफीक, हमसर अली पुत्र रफीक, वाजिद अली पुत्र इमाम अली, नासिर अली पुत्र इमाम अली, रईसा बेगम पत्नी रफीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वांछितों के घर के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा कराया है।

chat bot
आपका साथी