मकान व दुकान से नकदी व जेवरात ले गए चोर
संवाद सहयोगी रसूलाबाद क्षेत्र के एक मकान व दुकान में चोरों ने चोरी कर ली। पहली घटना श
संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : क्षेत्र के एक मकान व दुकान में चोरों ने चोरी कर ली। पहली घटना शास्त्री नगर में हुई जहां चोर बंद मकान से नकदी व जेवरात समेत करीब दो लाख का माल पार कर ले गए। वहीं दूसरी घटना पहाड़ीपुर में हुई जहां चोर दुकान का ताला तोड़कर गल्ला चोरी कर ले गए।
शास्त्री नगर निवासी मोहित तिवारी ने बताया कि वह कानपुर में रहते हैं यहां गांव में उनके मकान में ताला बंद रहता है। मंगलवार सुबह उनके ताऊ के बेटे तेजस्वी शंकर तिवारी ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनके मकान के ताले टूटे पड़े हुए हैं। इस पर वह यहां आए और अंदर जाकर देखा तो करीब 50 हजार नकद समेत करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी चले गए थे। इतना ही नहीं चोर उनके घर के बर्तन भी चोरी कर ले गए। पुलिस पहुंची और मौके पर छानबीन की। उन्होंने गांव के ही लोगों पर चोरी करने का शक जताया है। हालांकि किसी को नामजद नहीं किया है। उधर, पहाड़ीपुर चौराहे पर रहने वाले बलवीर राठौर सोमवार को छिबरामऊ निवासी अपने फूफा गिरीश के यहां तिलक समारोह में गए हुए थे। घर में केवल पत्नी व बच्चे थे जो कि मकान के पीछे हिस्से में लेटे थे। मकान में आगे बनी दुकान का ताला तोड़कर चोर 15 बोरी धान व कुछ नकदी चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी रसूलाबाद शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि दोनों पीड़ितों ने तहरीर दी है, जांच की जा रही है। जल्द दोनों मामलों का राजफाश किया जाएगा। 20 हजार का माल चोरी
रसूलाबाद : क्षेत्र के लालू गांव निवासी छोटे ने बताया कि उसकी लालू नहर पुल पर पान मसाला व परचून के सामान की गुमटी है। सोमवार देररात चोरों ने यहां से करीब 10 हजार का माल चोरी कर लिया। उन्होंने थाने में तहरीर दी है।