मांगें पूरी न होने पर होगी बेमियादी हड़ताल

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कंपनी बदलने पर कर्मचारियों को न बदलने ठेकेदारी प्रथा से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:21 PM (IST)
मांगें पूरी न होने पर होगी बेमियादी हड़ताल
मांगें पूरी न होने पर होगी बेमियादी हड़ताल

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कंपनी बदलने पर कर्मचारियों को न बदलने, ठेकेदारी प्रथा से मुक्त करने, कोरोना काल में शहीद आश्रित परिवारों को 50 लाख बीमा राशि देने जैसी छह सूत्री मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही समस्या निस्तारण न होने पर बेमियादी हड़ताल पर जाने की बात कही।

जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग के बैनर तले सोमवार को एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर रहे। लोगों का कहना था कि एंबुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों को कंपनी बदलने पर बदल दिया जाता है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को ठेका प्रथा से मुक्त किया जाए। छह सूत्री मांगों को लेकर कर्मियों ने एसडीएम राजीवराज को ज्ञापन सौंपा और समस्या निस्तारण न होने पर आगे का रुख अपनाने की बात कही। इस दौरान प्रवीन सचान,धीरेंद्र, शेर सिंह, अखिलेश शुक्ला, प्रशांत तिवारी, कालेश्वर प्रसाद, प्रेम पाल, आनंद राव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी