रंजिश में हुआ था विवाद, दूसरा युवक भी पहुंचा घर

- उमरन चौराहे से बाइक सवार युवकों ने कार सवार युवकों का किया था अपहरण संवाद सूत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:13 PM (IST)
रंजिश में हुआ था विवाद, दूसरा युवक भी पहुंचा घर
रंजिश में हुआ था विवाद, दूसरा युवक भी पहुंचा घर

- उमरन चौराहे से बाइक सवार युवकों ने कार सवार युवकों का किया था अपहरण

संवाद सूत्र, रनियां : रनियां उमरन चौराहे से अपहरण की संदिग्ध घटना रंजिश का मामला निकला। युवक शिवम ने कोई भी शिकायत पुलिस से नहीं की और उसका दूसरा साथी रवींद्र भी रविवार को घर लौट आया। पुलिस रवींद्र के घर पहुंची तो स्वजन ने बाहर जाने की बात कहकर टरका दिया। हृदयपुर पामा चौकी निवासी शिवम अपने दोस्त सिरूवा टप्पा निवासी रवींद्र संग कार से मुंबई गया था। शनिवार को वापसी में वह लोग बारा टोल के आगे पहुंचे थे जहां पर बाइक सवार तीन लोगों ने कार में सवार होने के बाद कथित रूप से उनका अपहरण कर लिया था। स्वजन ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी। शनिवार देरशाम को ही शिवम को कार समेत बर्रा बाईपास के पास से बरामद किया गया था। वहीं रविवार को रवींद्र भी नाटकीय ढंग से अपने घर आ गया। पुलिस को पता चला तो उसके घर पूछताछ के लिए पहुंची। यहां पहुंचने पर स्वजनों ने उसके बाहर जाने की बात कही, कई बार फोन मिलाया तो लगातार बंद बताता रहा। वहीं शिवम ने भी कोई तहरीर या शिकायत नहीं की। पूछताछ में पता चला कि बाइक से आए युवक परिचित थे और उनकी उस गुट से रंजिश चलती है। उन लोगों ने ही विवाद के बाद कार में बैठकर कानपुर की तरफ चले गए थे। अपहरण जैसा कोई भी मामला नहीं था। थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि दूसरा युवक भी घर आ गया और फोन बंद किए है। किसी ने कोई शिकायत नहीं की रंजिश का मामला था।

chat bot
आपका साथी