सियारी नाला में पानी हुआ कम, रसूलाबाद-लहरापुर मार्ग पर आवागमन शुरू

संवाद सहयोगी रसूलाबाद सियारी नाला में पानी बढ़ने के चलते परेशान हो रहे कई गांव के लो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:45 PM (IST)
सियारी नाला में पानी हुआ कम, रसूलाबाद-लहरापुर मार्ग पर आवागमन शुरू
सियारी नाला में पानी हुआ कम, रसूलाबाद-लहरापुर मार्ग पर आवागमन शुरू

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : सियारी नाला में पानी बढ़ने के चलते परेशान हो रहे कई गांव के लोगों को बुधवार को कुछ राहत मिली। रसूलाबाद-लहरापुर मार्ग पर पानी कम हुआ और आवागमन शुरू हो गया है। इसके अलावा गांवों से भी पानी कम हुआ है, लेकिन लोग अभी भी पानी बढ़ने को लेकर आशंकित हैं।

सोमवार को अचानक से सियारी नाला का जलस्तर बढ़ गया था। इससे रसूलाबाद-लहरापुर मार्ग पर पानी आ गया था साथ ही कठारा, मड़ैया, झींगा पुरवा, भीमसेन का पुरवा, हाफिजपुर, भारामऊ आदि गांव प्रभावित हुए थे। इनमें सर्वाधिक समस्या झींगा पुरवा, मड़ैया व कठारा गांव में हुई थी जहां अनेकों घरों में पानी घुस गया था यहां लोग मवेशी लेकर ऊंचाई पर चले गए थे। बुधवार को जलस्तर कम होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। रसूलाबाद-लहरापुर मार्ग पर पानी कम हो गया और रेलिग व सड़क भी नजर आने लगी है। इससे लोगों ने आवागमन शुरू कर दिया, जिससे औरैया से आने जाने वालों को काफी सहूलियत हुई है। ज्यादातर किसान अपने अनाज लेकर औरैया मंडी में जाते हैं। वहीं ग्रामीण राकेश कुमार, सुजीत सिंह व अवधेश ने बताया कि दो दिन बाद पानी कम हुआ तो सुकून है। अभी भी पानी गांव तक भरा है अब डर लग रहा है कि कहीं संक्रामक रोग न फैल जाएं क्योंकि पानी व कीचड़ से यही समस्या होती है। हमारे खेत अभी भी डूबे हुए हैं और आशंका है कि इससे फसल का नुकसान होगा। एसडीएम अंजू वर्मा ने बताया कि प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए था। दवा का छिड़काव स्वास्थ्य विभाग से कहकर कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी