धरिया नाले के पास जलभराव में नहाने कूदा युवक डूबा

संवाद सहयोगी झींझक मंगलपुर थाना के जैतापुर गांव के पास से निकले धरिया नाले के पास हुए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:31 PM (IST)
धरिया नाले के पास जलभराव में नहाने कूदा युवक डूबा
धरिया नाले के पास जलभराव में नहाने कूदा युवक डूबा

संवाद सहयोगी, झींझक : मंगलपुर थाना के जैतापुर गांव के पास से निकले धरिया नाले के पास हुए जलभराव में नहाने कूदा युवक डूब गया। ग्रामीणों व गोताखोरों ने मशक्कत कर काफी देर तक तलाश किया पर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। इससे परिवार का रोकर बुरा हाल है।

जैतापुर गांव के पास से निकले धरिया नाले का जल स्तर बारिश की वजह से बढ़ा हुआ है साथ ही आसपास जलभराव हुआ है। नाले का पानी पास में सेंगुर नदी में जाता है। शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे करीब गांव के कई युवक यहां नहा रहे थे। उनमें गांव के किसान कृष्ण कुमार का 20 वर्षीय बेटा पुष्पेंद्र उर्फ छोटू भी था। वह नहाते समय गहराई में डूब गया साथ में नहा रहे युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया पर असफल रहे। युवक गांव में पहुंचे और परिवार को सूचना दी। ग्रामीण पहुंचे और पानी में तलाश शुरू किया। पुलिस पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया। उन्होंने ग्रामीणों संग धरिया नाला व आसपास हुए जलभराव में खोजबीन शुरू की। जाल भी डाला गया पर कुछ पता नहीं चल सका। शाम तक सफलता नहीं मिली, इधर मां पुष्पा भाइयों कल्लू, अरुण विकल, वरुण व बहनों अन्नू व बेटू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुष्पेंद्र के भाई अरुण ने बताया कि छोटे भाई को तैरना नहीं आता था और वह गहराई में चला गया। एसएसआइ मंगलपुर राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है, पानी का बहाव अधिक होने से समस्या आ रही है।

chat bot
आपका साथी