रिद नदी का बढ़ा जलस्तर, कई गांवों के करीब पहुंचा पानी

संवाद सूत्र रूरा मूसलाधार बारिश से रिद नदी का जलस्तर बढ़ गया और यह उफान पर है। कई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:30 PM (IST)
रिद नदी का बढ़ा जलस्तर, कई गांवों के करीब पहुंचा पानी
रिद नदी का बढ़ा जलस्तर, कई गांवों के करीब पहुंचा पानी

संवाद सूत्र, रूरा : मूसलाधार बारिश से रिद नदी का जलस्तर बढ़ गया और यह उफान पर है। कई गांवों के करीब इसका पानी पहुंच गया और ग्रामीण सहमे हुए हैं कि कहीं गांव के अंदर तक पानी न घुस जाए। वहीं चालहा गांव के सामने सड़क जलमग्न हो गई है और लोगों को आवागमन में समस्या हो रही।

रिद नदी के आसपास तलहटी व सीमावर्ती के भौरा, काशीपुर, लमहरा, पदमपुर, बुझवा, वीरपुर नकसिया, अंदाया, गहलो फतेहपुर कुडरा, भंवरपुर, मड़ौली, असेनी, चालहा, गुइसर सहित अन्य गांव के नजदीक तक पानी पहुंच गया है। इससे लोग आशंकित हैं कि कहीं और बारिश हुई तो पानी गांव के अंदर आ जाएगा। पशुपालक भी परेशान हैं और मवेशियों को चराने नहीं ले जा पा रहे हैं। मड़ौली तिगाईं मार्ग में चालहा गांव के सामने करीब 50 मीटर तक सड़क पानी में डूबी हुई है। लमहरा प्रधान तिलक सिंह, मान सिंह, अंदाया प्रधान प्रशांत मोहन, भौरा प्रधान राम नरेश कुशवाहा, गहलो जर्बी प्रधान मंजुल शुक्ला सहित अन्य ने बताया कि अब अगर बारिश हो गई तो नदी का ग्रामीणों के लिए समस्या पैदा करेगा और बाढ़ के हालात हो सकते हैं। कुछ लोग अभी से सुरक्षित ठिकाने की तलाश में जुट गए हैं। एसडीएम मैथा राम शिरोमणि ने बताया कि नदी के किनारे बसे गांव जहां पानी जा सकता है वहां पर बराबर चौकसी रखी जा रही है। लेखपालों की ड्यूटी यहां पर लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी