पहले निकलने के प्रयास में क्रॉसिग पर जाम में जूझे वाहन सवार

संवाद सहयोगी झींझक दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर सेतु निगम की ओर से ओवरब्रिज निर्माण कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 12:53 AM (IST)
पहले निकलने के प्रयास में क्रॉसिग पर जाम में जूझे वाहन सवार
पहले निकलने के प्रयास में क्रॉसिग पर जाम में जूझे वाहन सवार

संवाद सहयोगी, झींझक : दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर सेतु निगम की ओर से ओवरब्रिज निर्माण किया जा रहा है। इससे कस्बे में अक्सर ही जाम की समस्या रहती है। बुधवार को भी क्रॉसिग पर जाम के कारण लोगों को घंटों समय बर्बाद करना पड़ा। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

सिकंदरा-रसूलाबाद मार्ग झींझक कस्बे में क्रासिग पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। पिलर खोदाई के कारण मार्ग संकरा होने से अक्सर ही जाम की समस्या रहती है। बुधवार दोपहर क्रासिग बंद होने के बाद खुलने पर पहले निकलने के प्रयास में वाहन बेतरतीब फंस गए। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। करीब एक घंटे जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुंडेरा के मुकुल पांडेय, झींझक के पिकू यादव, मंगलपुर के महेश राजपूत, गढ़ी गांव के धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बा की तरफ बीच सड़क में खुदे पिलर निर्माण के गड्ढे के कारण संकरे रास्ते में दोनों तरफ से वाहनों के आने पर जाम लग जाता है सेतु निगम के कर्मी पिलर निर्माण में देरी कर रहे साथ ही वाहनों को व्यवस्थित गुजारने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जेई सेतु निगम सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि पिलर निर्माण का कार्य चल रहा है शीघ्र ही पिलर का निर्माण पूरा होने पर गड्ढा बंद करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी