ट्रांसपोर्टर ने खुद रची थी लूट की झूठी कहानी

संस भोगनीपुर (कानपुर देहात) भोगनीपुर में आंख में मिर्च झोंककर ट्रांसपोर्टर से दो लाख द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:01 AM (IST)
ट्रांसपोर्टर ने खुद रची थी लूट की झूठी कहानी
ट्रांसपोर्टर ने खुद रची थी लूट की झूठी कहानी

संस, भोगनीपुर (कानपुर देहात): भोगनीपुर में आंख में मिर्च झोंककर ट्रांसपोर्टर से दो लाख दो हजार रुपये लूट की घटना झूठी निकली। बैंक में लोन की किस्त जमा करने को उसने मकान मालिक से एक लाख रुपये उधार लिए थे जिसे हड़पने की साजिश कर उसने पुलिस को लूट की झूठी कहानी बताई थी। पुलिस जांच में उसकी कलई खुल गई। पुलिस ने उसके घर से करीब 92 हजार रुपये बरामद कर लिया। ट्रांसपोर्टर के खिलाफ झूठी सूचना देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

चिश्ती नगर निवासी ट्रांसपोर्टर राशिद ने बैंक जाते समय बाइक सवार चार बदमाशों द्वारा आंख में मिर्च डालकर दो लाख दो हजार रुपये लूट होने की बात कही थी। मौके पर एसपी अनुराग वत्स व अन्य अधिकारियों ने छानबीन की थी। पुलिस को शुरू से उसके बयानों में भिन्नता के कारण घटना संदिग्ध लगी। पुलिस ने रास्ते में सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की तो हर जगह वह अकेला जाता हुआ दिखा। कहीं भी दो बाइक सवार बदमाश नजर नहीं आए। इससे पुलिस को और शक हुआ कि घटना झूठी है। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि उसे बैंक में दो लाख रुपये लोन के जमा करने थे। बुधवार को वह एक लाख रुपये लेकर बैंक निकला था, लेकिन कहीं रास्ते में रुपये गिर गए। उसने यह बात किसी से नहीं बताई। लोन समय से जमा करना था इसके चलते मकान मालिक वसीम से उसने एक लाख रुपये उधार लिए, रुपये लौटाने न पड़े और लोन से बच जाए इसके लिए उसने खुद पहले शर्ट की बटन तोड़ी और अपने हाथों से आंख में मिर्च डालकर झूठी सूचना दे दी। पुलिस को टूटी बटन भी मिली है इसके बाद उसके घर से निशानदेही पर करीब 92 हजार रुपये बरामद हो गया। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि झूठी सूचना देने के कारण उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार : पुलिस को लूट की झूठी सूचना देकर छकाने वाले ट्रांसपोर्टर मो. राशिद के विरुद्ध शांतिभंग की आशंका के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली के एसआइ दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि चिश्ती नगर भोगनीपुर के ट्रांसपोर्टर मो. राशिद ने झूठी सूचना दी थी इसलिए उसे धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है।

chat bot
आपका साथी