सिटी हास्पिटल पहुंचकर टीम ने की जांच

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर के सिटी हास्पिटल में दो दिन पहले गलत इंजेक्शन लग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:00 PM (IST)
सिटी हास्पिटल पहुंचकर टीम ने की जांच
सिटी हास्पिटल पहुंचकर टीम ने की जांच

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर के सिटी हास्पिटल में दो दिन पहले गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत का आरोप लगाकर परिवार ने हंगामा किया था। मामले में स्वास्थ विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर जांच की व मरीजों का बयान लिया। मृतक युवक की बीएचटी (बेड हेड टिकट) व अन्य फाइल को कब्जे में लिया गया। बीएचटी में डाक्टर का नोट नहीं मिला है।

सुमेरपुर हंसपुर निवासी दिनेश की शुक्रवार को अकबरपुर के सिटी हास्पिटल में मौत हो गई थी। स्वजन ने गलत इंजेक्शन लगाने से मौत का आरोप लगा हंगामा किया था। मामले में जांच के लिए रविवार को डिप्टी सीएमओ डाक्टर एपी वर्मा व डा. आशीष पहुंचे। यहां पर दिनेश के इलाज से जुड़े कागज को कब्जे में लिया गया। बीएचटी में डाक्टर को मरीज से संबंधित नोट लिखना होता है जो कि नहीं लिखा था। इससे पता नहीं चल सका कि किस डाक्टर ने इलाज किया। वहीं वहां कुछ प्रसूता भर्ती थीं उनसे भी पूछताछ व बयान लिए गए। यहां का आपरेशन थियेटर साफ नहीं मिला इस पर हिदायत दी गई। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी