मथुरा से आई टीम ने 30 बंदरों को पकड़ा

संवाद सूत्र रूरा कस्बा के बाजार वार्ड व कॉलेज परिसर में आये दिन उत्पात मचा रहे बंदरों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 05:23 PM (IST)
मथुरा से आई टीम ने 30 बंदरों को पकड़ा
मथुरा से आई टीम ने 30 बंदरों को पकड़ा

संवाद सूत्र, रूरा : कस्बा के बाजार वार्ड व कॉलेज परिसर में आये दिन उत्पात मचा रहे बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से आई टीम को बंदरों को पकड़ने में सर्दी में भी पसीने छूट गए। घंटों मशक्कत के बाद 30 बंदर ही पकड़े जा सके। लोगों ने दोबारा से अभियान चलाए जाने की मांग की है। मौजूदा समय में कस्बा के बस स्टॉप चौराहा, डेरापुर रोड, शास्त्रीनगर, बाजार वार्ड व भटौली गांव में लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। सर्दी के दिनों में लोगों को धूप लेने के लिए छतों पर बैठना मुश्किल है। आए दिन कपड़े फाड़ना, पानी की टंकी के ढक्कन तोड़ देना, लोगों को काटना आम बात हो गई है। कस्बावासियों की शिकायत गुरुवार तड़के मथुरा से बिलाल के नेतृत्व में आई टीम ने बाजार वार्ड व कॉलेज परिसर में सर्दी में डेरा डालकर अलग-अलग पिजरों में करीब 30 बंदरों को कैद किया। इस दौरान पिजरों में कैद बंदरों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। वहीं पिजरों को लोडर में रखवाने के दौरान कैद बंदरों को छुड़ाने के लिए साथी बंदरों ने हमला कर दिया। इससे लोगों में भगदड़ मच गई, लेकिन लोगों ने लाठी व डंडे लेकर सभी को खदेड़ दिया। वन विभाग के धर्मेंद्र कुमार व मनीष राठौर ने बताया कि टीम ने करीब 30 बंदर पकड़ लिए हैं। सर्दी में पकड़ने में समस्या आई है अब थोड़ा सर्दी कम होने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फिर से अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी