तीसरे दिन भी नहीं पहुंची टीम, किसान ने बंद किया बोरवेल

संवाद सूत्र रूरा (कानपुर देहात) क्षेत्र के शाही गांव में हत्या कर युवक का शव बोरवेल में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:01 PM (IST)
तीसरे दिन भी नहीं पहुंची टीम, किसान ने बंद किया बोरवेल
तीसरे दिन भी नहीं पहुंची टीम, किसान ने बंद किया बोरवेल

संवाद सूत्र, रूरा (कानपुर देहात) : क्षेत्र के शाही गांव में हत्या कर युवक का शव बोरवेल में फेंके जाने के मामले में तीसरे दिन भी पुलिस टीम नहीं पहुंची। पुलिस की ओर से पहले दिन खोदे गए 20 फीट गड्ढे को खेत मालिक ने हादसे की संभावना पर बंद करा दिया है। वहीं पुलिस टीम के न पहुंचने पर ग्रामीणों में हताशा है।

औरैया के लखनपुर दिबियापुर निवासी वकील कुशवाहा की हत्या जमीन हड़पने को लेकर कर दी गई थी। घटना का राजफाश मृतक की भाभी के पिता रूरा थाना क्षेत्र के शाही गांव निवासी संपत लाल ने किया था। सीओ दिबियापुर सुरेंद्र नाथ के नेतृत्व में टीम ने रविवार को बोरवेल की 20 फीट गहराई में खोदाई की थी। वहीं शेष कार्य दूसरे दिन कराने की बात कहकर टीम वापस चली गई थी, लेकिन तीसरे दिन भी टीम के न पहुंचने पर ग्रामीणों में हताशा है। वहीं पुलिस टीम के लिए भी 280 फीट गहराई तक खोदाई करना मुसीबत बना हुआ है। मंगलवार को भी ग्रामीण पुलिस टीम आने का इंतजार करते रहे। वहीं टीम के न पहुंचने पर खेत मालिक ने हादसे की संभावना पर बुलडोजर से पुलिस टीम की ओर से 20 फीट खोदे गड्ढे को भर दिया गया। किसान शिवम कुशवाहा ने बताया कि पुलिस कर्मियों से बात की गई थी, लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर गड्ढे को भर दिया।

chat bot
आपका साथी