लापरवाही पर दो चिकित्सकों की पौने दो घंटे की काटी तनख्वाह

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अपने दायित्वों में लापरवाही बरतने वाले दो डाक्टरों की सीएम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:05 PM (IST)
लापरवाही पर दो चिकित्सकों की पौने दो घंटे की काटी तनख्वाह
लापरवाही पर दो चिकित्सकों की पौने दो घंटे की काटी तनख्वाह

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अपने दायित्वों में लापरवाही बरतने वाले दो डाक्टरों की सीएमएस ने पौने दो घंटे की तनख्वाह काटने की कार्रवाई की है। चिकित्सक दर्द से कराह रही प्रसूता को छोड़कर चले गए थे, जिस पर सीएमएस की ओर से कार्रवाई की गई।

शनिवार दोपहर प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का आपरेशन होना था। जिला अस्पताल महिला के एनेस्थेटिक चिकित्सक डा. अजय रस्तोगी व सर्जन डा. चरनजीत सिंह 12:25 से दो बजे तक अस्पताल से नदारद रहे, जिसके कारण प्रसूता का आपरेशन समय पर नहीं हो सका। मामला सीएमएस के संज्ञान में आने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए दोनों चिकित्सकों के 1:45 घंटे का वेतन काटने के निर्देश दिए। बता दें कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अपर निदेशक स्वास्थ्य के निरीक्षण के बाद सीएमएस ने रुख बदलते हुए सभी को स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। सीएमएम डा. वंदना सिंह ने बताया कि चिकित्सकों की लापरवाही पर यह कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी