युवक को नौकरी का झांसा देकर 17 हजार व मोबाइल फोन ले भागे टप्पेबाज

संवाद सूत्र शिवली पंजाब नेशनल बैंक की शाखा शिवली में गुरुवार दोपहर रुपये जमा करने आए य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:10 PM (IST)
युवक को नौकरी का झांसा देकर 17 हजार व मोबाइल फोन ले भागे टप्पेबाज
युवक को नौकरी का झांसा देकर 17 हजार व मोबाइल फोन ले भागे टप्पेबाज

संवाद सूत्र, शिवली : पंजाब नेशनल बैंक की शाखा शिवली में गुरुवार दोपहर रुपये जमा करने आए युवक को नौकरी लगवाने का झांसा दे दो शातिर टप्पेबाज बाहर ले गए और सुनसान स्थान पर उससे 17 हजार रुपये व मोबाइल फोन छीन कर भाग निकले। पुलिस मामले के जांच में जुटी है।

बैरीसवाई गांव निवासी हर्षित कुशवाहा अपने ही गांव के जन सेवा केंद्र संचालक सुमित वर्मा का 17 हजार रुपये जमा करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की शाखा शिवली आया था। जहां वह रुपये जमा करने के लिए विड्राल फार्म भर रहा था। उसी समय दो टप्पेबाज उसके पास पहुंचे और रुपये जमा करने की जानकारी लेने के साथ ही उसकी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। वह उनके बहकावे में आ गया और बैंक के बाहर उनके साथ चला गया। हर्षित कुशवाह दोनों युवकों की बातों में ऐसा उलझा कि वह बैंक परिसर से करीब 500 मीटर दूर तक उन युवकों के साथ चला गया जहां सुनसान स्थान मिलने पर दोनों युवकों ने उससे 17 हजार रुपये व उसका मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकले। उसके शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए पर दोनों तब तक फरार हो चुके थे। एसएसआइ महेंद्र सिंह व एसआइ मोहम्मद हासिक पुलिस बल के साथ पहुंचे और बैंक में सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो युवक नजर आए हैं। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी