जिले भर में धूमधाम से निकला जुलूस

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सिकंदरा व राजपुर कस्बों में बारावफात पर मुस्लिम समाज के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:42 PM (IST)
जिले भर में धूमधाम से निकला जुलूस
जिले भर में धूमधाम से निकला जुलूस

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सिकंदरा व राजपुर कस्बों में बारावफात पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस ए मोहम्मदी निकालकर इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया। सिकंदरा एसडीएम आरसी यादव, सीओ रविकांत गौड़ के अलावा राजपुर व सिकंदरा थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर सिकंदरा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन छोटे मुन्ना कुरैशी, समसुल कमर, अबरार अहमद, मोहम्मद मारूफ, राजपुर में मौलाना अनीसुल रहमान, अनुवाद अहमद, शमशाद खान, असलम, अफताब मौजूद रहे। वहीं पुखरायां, भोगनीपुर, अमरौधा, मोहम्मदपुर, छतेनी, गिरदौं, बरवा रसूलपुर, हैदरपुर आदि स्थानों पर जुलूस ए मोहम्मदी धूमधाम से निकाले गए। शामिल लोगों को कई स्थानों पर खाने-पीने की चीजें वितरित की गई। सपा विधानसभा भोगनीपुर प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह मनु व समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष करुणाशंकर दिवाकर शामिल रहे। हरदुआ ऐमा के पूर्व प्रधान मो. सईद उर्फ गुड्डे, सभासद नफीस राइन, अन्नू मिस्त्री, नवाब हैदर रिजवी, मुस्तकीम प्रधान, गुड्डू भाई, शोएब सिद्दीकी, सिराज अहमद, चुन्ना भाई, नौशाद शामिल रहे। एसडीएम रामशिरोमणि, सीओ प्रभात कुमार, कोतवाल राजेश कुमार सिंह, पुखरायां चौकी इंचार्ज विकल्प चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ रहे। भोगनीपुर में भी जुलूस ए मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। यहां शरीफ अहमद, नदीम मोहम्मद, नसीम भाई, शफीक प्रधान, शमीम शामिल रहे। मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर डेरापुर कस्बे में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। मौलाना अनफासुल हसन चिश्ती ने तकरीर कर लोगों को मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की। इस मौके पर रजा हसन, आसिफ, कमरुद्दीन, रमजान, रईस, कबीर, कदीर, सुलेमान, इरफान, गुलफान, सलीम, करीम, जावेद, अरमान, नफीस, लियाकत अली मौजूद रहे।

उधर, रूरा में प्रभारी एसओ अनिल कुमार, चौकी इंचार्ज प्रभाकर यादव को प्रतीक चिन्ह व फूल माला पहनाकर लोगों ने स्वागत किया और मिष्ठान से उपस्थित लोगों का मुंह मीठा कराया। कस्बा की छोटी मस्जिद के पास से पूरे उत्साह के साथ कस्बा की विभिन्न गलियों व प्रमुख मार्गों से गाजे बाजे व संग लोग निकले। अब्दुल कलाम फाउंडेशन के अध्यक्ष रिजवान शेख, आरिफ मौलाना, मो. गुलशन,गुडडू अंसारी, अयूब अंसारी, रशीद, शेख वसी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी