केंद्रों पर बारदाना संग बेसहारा मवेशियों की समस्या का हो निदान

संवाद सहयोगी डेरापुर ब्लाक में भाकियू कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष की अगुवाई में क्षेत्रीय स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:02 PM (IST)
केंद्रों पर बारदाना संग बेसहारा मवेशियों की समस्या का हो निदान
केंद्रों पर बारदाना संग बेसहारा मवेशियों की समस्या का हो निदान

संवाद सहयोगी, डेरापुर : ब्लाक में भाकियू कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष की अगुवाई में क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। इसके साथ ही सीडीएस बिपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई।

ब्लाक अध्यक्ष कमलेश कमल की अध्यक्षता में डेरापुर ब्लाक में मासिक पंचायत कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। पंचायत में बेसहारा पशुओं के किसानों की फसलों को नष्ट होने से बचाए जाने की मांग की गई। धान क्रय केंद्र पर किसानों को बारदाना उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिसके तहत किसानों को क्रय केंद्र से बोरी उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि डेरापुर ब्लाक परिसर में लगे हैंडपंप दो माह से बंद पड़े हैं उनकी मरम्मत कराने की बहुत जरूरत है लोग यहां पेयजल को परेशान होते हैं। इसके बाद ज्ञापन एडीओ पंचायत अश्वनी कुमार को सौंपा गया। इस मौके पर सुनील कुमार, जगदंबा प्रसाद, राम आसरे, रामप्रसाद, बाबूलाल दिवाकर, रामनारायण जयशंकर, कमलेश प्रजापति, मुन्नी देवी, शांति देवी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी