जिला अस्पताल जाने में मरीज व तीमारदारों को हुई समस्या

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर में मतगणना के चलते जिला अस्पताल जाने व आने वाले मर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 06:52 PM (IST)
जिला अस्पताल जाने में मरीज व तीमारदारों को हुई समस्या
जिला अस्पताल जाने में मरीज व तीमारदारों को हुई समस्या

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर में मतगणना के चलते जिला अस्पताल जाने व आने वाले मरीजों व तीमारदारों को समस्या हुई। दोनों तरफ बैरीकेडिग पर वाहनों को रोका गया। इससे कई लोगों को पैदल ही अस्पताल तक आना जाना पड़ा। वहीं एंबुलेंस को जाने दिया गया।

अकबरपुर डिग्री कॉलेज में मतगणना चल रही थी और इसके लिए माती रोड पर दोनों तरफ बैरीकेडिग की गई थी। निजी वाहन से जिला अस्पताल की तरफ जा रहे तीमारदार व मरीजों को पुलिसकर्मियों ने पहले ही रोक लिया। मतगणना स्थल पर जाने के शक में उन्हें पैदल ही जाने की अनुमति दी गई। वहीं एंबुलेंस या किसी वाहन में मरीज गंभीर दिखे तो उन्हें जाने दिया गया। सुबह से रात तक सड़क पर यही चला और कई तीमारदार पैदल आते जाते हुए नजर आए। रूरा की मालती व अंजली ने बताया कि वह बच्चों के साथ अपने एक मरीज की देखभाल के लिए जिला अस्पताल आईं थी, लेकिन बैरीकेडिग के पहले ही वाहन रोक दिए गए। इससे वह लोग पैदल ही काफी दूर तक गई। वहीं ऑटो व टेंपो भी जो तीमारदारों को लेकर आए उन्हें रोका गया।

chat bot
आपका साथी