हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सावन के दूसरे सोमवार को भक्त दर्शन पूजन को भोर पहर से ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:47 PM (IST)
हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय
हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सावन के दूसरे सोमवार को भक्त दर्शन पूजन को भोर पहर से ही शिवालय के बाहर डटे रहे। मंदिर के कपाट खुलते ही बम बम भोले का जयकारों से शिवालय गूंज उठे। भक्तों ने जलाभिषेक कर व दुग्धाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। लोगों ने परिवार की सुख-समृद्धि के साथ ही कोरोना से मुक्ति की भगवान से प्रार्थना की।

क्षेत्र के बनीपारा स्थित बाणेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लाइन लग गई। पुलिस बल की मौजूदगी में बैरीकेडिग से महिला व पुरुष भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। वहीं रसूलाबाद कस्बा स्थित धर्मगढ़ बाबा मंदिर में भक्तों ने दूध, दही, शहद, जल से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया। मंदिर में कस्बा व आसपास के ग्रामीण ही नहीं बल्कि कन्नौज, औरैया व कानपुर से पहुंचे भक्तों ने दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। मंदिरों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही, जिससे महिला व पुरुष भक्त अलग अलग लाइनों से जाकर दर्शन किए। वहीं कहिजरी स्थिति महाकालेश्वर मंदिर, कुर्सी खेड़ा स्थित संगमेश्वर, जमथर खेड़ा स्थित जमदग्नि आश्रम, सुभाष नगर स्थित महादेवन मंदिर, असालतगंज के द्रोणेश्वर शिव मंदिर, तिश्ती के साथ ही जिले के सभी शिव मंदिर में भक्तों की दर्शन को भीड़ लगी रही। डेरापुर के कपालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बम भोले के जयकारों से मंदिर का माहौल भक्ति में हो गया। सावन के दूसरे सोमवार को रुद्राभिषेक, भंडारा व जयकारों के साथ होते भजन कीर्तन से पूरा दिन गुंजायमान होता रहा। वहीं बाणेश्वर महादेव मन्दिर के रास्ते मे भीषण जलभराव के बावजूद लोग जयघोष करते हुए मंदिर पहुंचे और ओम नम: शिवाय का जाप करते हुए पूजा अर्चना करी। जलभराव के चलते दुर्गम हुए रास्ते के बावजूद भक्तों की दोपहर तक कतारें लगी रही। रूरा कस्बा के टंकी तालाब स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भोर पहर से ही भक्त दर्शन को पहुंचने लगे। इसके साथ ही टाटा के सुरवाइजर अभय प्रताप सिंह, राहुल, ऋषि भदौरिया आदि ने प्रसाद वितरण कराया। रुद्राभिषेक के बाद मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की भीड़ रही। तिगाई गांव स्थित महादेव मंदिर में भंडारा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें शंकर भगवान के जयकारों के साथ युवकों की टोली ने लोगों को बैठाकर खीर, पूड़ी व सब्जी का प्रसाद वितरित किया। प्रसाद के लिए लोगों की दिनभर भीड़ जुटी रही। इस दौरान अखिलेश सिंह, नितिन शर्मा, अनिल यादव, सुरेंद्र तिवारी, पीसी यादव, भोला सेंगर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी