स्वास्थ्य विभाग का छापा पड़ते ही अस्पताल बंदकर भागे संचालक

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में गली-कूचों में खुले अस्पतालों में स्वास्थ विभाग की टीम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 12:07 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग का छापा पड़ते ही अस्पताल बंदकर भागे संचालक
स्वास्थ्य विभाग का छापा पड़ते ही अस्पताल बंदकर भागे संचालक

जसंवाददाता, कानपुर देहात : जिले में गली-कूचों में खुले अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को छापेमारी की। दैनिक जागरण के ट्रामा का ड्रामा अभियान के तहत समाचार प्रकाशित करने पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। अधिकतर संचालक छापे की जानकारी पर अस्पताल में ताला डालकर फरार हो गए। कई जगह जांच में पंजीयन नहीं मिला तो कई जगह बिना नाम के क्लीनिक चलता मिला। विभाग ने इसकी रिपोर्ट बनाकर डीएम को सौंपी है साथ ही बिना पंजीयन के चल रहे क्लीनिक व अस्पताल को बंद कराने के लिए संबंधित चौकी व थाने में पत्र भेजा है।

दैनिक जागरण ने गजनेर रोड पर मां पीतांबरा मेडिकल सेंटर अस्पताल में तखत पर मरीज का इलाज करते और अस्पताल के बोर्ड में चार विशेषज्ञ डाक्टर होने की बात को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। रविवार को डिप्टी सीएमओ डा. एपी वर्मा, डा. आशीष बाजपेयी व राजबहादुर की टीम ने गजनेर में छापा मारा। यहां टीम पहुंची कि इससे पहले ही संचालक ताला डालकर फरार हो गया। वहीं जिठरौली में भी अस्पताल का संचालक ताला डालकर गायब हो गया। रनियां में फार्मा क्लीनिक में टीम ने निरीक्षण किया तो यहां पंजीयन नहीं मिला और एक मरीज भर्ती था। यहीं पास में एक क्लीनिक मिला पर उसका नाम नहीं था। गजनेर मंडी बाजार में भी बिना नाम के क्लीनिक चलाया जा रहा था और पंजीयन भी नहीं मिला। मां शारदा मेडिकल सेंटर में फार्मासिस्ट मिला जब डाक्टर के बारे में पूछा गया तो बताया कि बाहर हैं। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि पूरी रिपोर्ट बनाकर सीएमओ व डीएम को भेजी गई है साथ ही संबंधित चौकी व थाने में भी सूची के साथ पत्र भेजा गया है कि बिना पंजीयन के चल रहे अस्पताल को पुलिस बल भेजकर बंद कराया जाए। अगर यह संचालित मिला तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी