जिला अस्पताल में बुखार पीड़ित मरीजों की नहीं घट रही संख्या

जागरण संवाददाता कानपुर देहात मौसम परिवर्तन के चलते बुखार जुकाम उल्टी दस्त से पीड़ित म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:53 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:53 PM (IST)
जिला अस्पताल में बुखार पीड़ित मरीजों की नहीं घट रही संख्या
जिला अस्पताल में बुखार पीड़ित मरीजों की नहीं घट रही संख्या

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : मौसम परिवर्तन के चलते बुखार, जुकाम, उल्टी, दस्त से पीड़ित मरीजों की घटने के बजाए रोजाना बढ़ती जा रही है। सुविधाओं और बेहतर उपचार की आस लेकर जिले के दूरदराज क्षेत्रों से भी मरीजों की भीड़ जिला अस्पताल पहुंच रही है। मंगलवार को ओपीडी के दौरान फिजीशियन व बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर कक्ष के बाहर लंबी लाइनें लगी होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

स्वास्थ्य महकमे की तमाम कोशिशों के बाद भी जिला अस्पताल में बुखार, जुकाम, खांसी पीड़ित मरीजों की संख्या घटने के बजाए दिन ब दिन बढ़ती चली जा रही है। जिले में संचालित सीएचसी व पीएचसी के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसके बाद जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का हुजूम उमड़ रहा है। 16 बेड़ों की इमरजेंसी फुल है तो वहीं 55 बेडों का सामान्य वार्ड भी फुल होने की कगार पर है। मंगलवार जिला अस्पताल में ओपीडी के दौरान फिजीशियन कक्ष के बाहर लगी लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीजों का उपचार डा. पंकज श्रीवास्तव ने किया। वहीं बच्चों का उपचार बाल रोग विशेषज्ञ डा. अमर चंद्र गुप्ता करने में व्यस्त रहे। ढाई वर्षीय दिव्यांशू पाल का उपचार कराने आई रूरा की आरती पाल ने बताया कि पुत्र को दो दिन पहले से बुखार आ रहा है बीती रात अचानक उल्टी दस्त शुरू हो गई, जिससे घर के सभी लोग परेशान हो गए, चार वर्षीय प्रांशू का उपचार कराने आई कीर्ति ने बताया कि 10 दिनों से बुखार के साथ जुकाम व खांसी की समस्या है आराम न मिलने पर बेहतर उपचार की आस लेकर आई है यहां की व्यवस्था देखकर पछतावा हो रहा है। एक घंटा से अधिक हो गया अभी तक डाक्टर के पास नहीं पहुंच पाई है बच्चा और हम दोनों थक गए हैं। प्रभारी सीएमएस डा. अवधेश कटियार ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही है। वार्ड में भर्ती बुखार पीड़ितों के लिए भी काम रहता है। धीरे-धीरे मरीजों में कमी आएगी।

chat bot
आपका साथी