बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर विधायक ने वितरित की खाद्य सामग्री

जागरण संवाददाता कानपुर देहात रिद नदी में उफान से रनियां रायपुर क्षेत्र के कई गांव बा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:11 PM (IST)
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर विधायक ने वितरित की खाद्य सामग्री
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर विधायक ने वितरित की खाद्य सामग्री

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : रिद नदी में उफान से रनियां, रायपुर क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए मंगलवार को अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों को खाद्य सामग्री वितरित करने के साथ ही बारिश से बचाव को तिरपाल दिए।

पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जिले के अधिकांश क्षेत्र जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं रिद नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे रनियां क्षेत्र के देवकली, इटैलिया, मालवर, रायपुर सहित अन्य क्षेत्र में हालात बदतर हो रहे हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए अकबरपुर रनियां विधायक व पूर्व सांसद ने क्षेत्रों का नाव से दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों को ब्रेड, बिस्किट सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। वहीं बारिश से बचाव को तिरपाल दिया। वहीं एसडीएम को तत्काल समस्या निस्तारित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान रवि, महेश, अरुण तिवारी, गौरव शुक्ला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी