शिविर में विद्यार्थियों को लक्ष्य पर अडिग रहने का दिया संदेश

जागरण संवाददाता कानपुर देहात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को अकबरपु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:14 PM (IST)
शिविर में विद्यार्थियों को लक्ष्य पर अडिग रहने का दिया संदेश
शिविर में विद्यार्थियों को लक्ष्य पर अडिग रहने का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को अकबरपुर बालिका इंटर कालेज में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थी दिवस को लेकर छात्र छात्राओं को लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया गया।

अकबरपुर बालिका इंटर कालेज में आयोजित जागरूकता शिविर में प्राधिकरण की सचिव साक्षी गर्ग ने बताया कि 15 अक्टूबर को विश्व विद्यार्थी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने तमिलनाडु के एक छोटे से राज्य में जन्म लिया था, लेकिन अपने मेहनत व जज्बे के बल पर विशेष मुकाम हासिल किया और संवैधानिक पद पर पहुंचे। उनके इन्हीं उपलब्धियों के कारण उनके जन्मदिन को विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी के लिए यह दिन और भी ज्यादे महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि डा. एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन हमें सीख देता है कि चाहे कितनी भी चुनौतियां क्यों ना हो, लेकिन शिक्षा से हम हर बाधाओं को पार कर बड़े से बड़े लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि भारत के मिसाइल मैन के नाम से विख्यात पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे. अब्दुल कलाम ने हमेशा शांति को प्राथमिकता दी। इस दौरान लोगों को कानूनी बारीकियों के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार, डा. अर्चना शर्मा, प्राधानाचार्य रश्मि त्रिपाठी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी