प्रभु श्रीराम के आदर्शों को मानने का दिया संदेश

संवाद सूत्र सरवनखेड़ा गजनेर कस्बा की प्राचीन रामलीला में पहुंचे एसपी केशव कुमार चौधरी ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:22 PM (IST)
प्रभु श्रीराम के आदर्शों को मानने का दिया संदेश
प्रभु श्रीराम के आदर्शों को मानने का दिया संदेश

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा : गजनेर कस्बा की प्राचीन रामलीला में पहुंचे एसपी केशव कुमार चौधरी ने भगवान राम, लक्ष्मण की आरती कर माथा टेका।

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम के पदचिह्न पर चलकर व्यक्ति को आदर्श जीवन जीना चाहिए। इससे मानव जीवन धन्य हो जाएगा। रामलीला में एसपी ने भगवान श्रीराम व लक्ष्मण की आरती उतारी। उन्होंने कहा कि प्रभु राम ने हमेशा मर्यादा को ध्यान में रख आचरण किया। इस कारण ही वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहलाए। भगवान राम के आचरण से केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उनके सिद्धांतों को मानती है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजू बाजपेयी ने भगवान राम दरबार की भारी भरकम मूर्ति भेंटकर और शाल ओढ़ाकर, पगड़ी व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री को रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान श्रीराधाकृष्ण का प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान फिरोज, सुशील बाजपेयी, व्यापारी नेता रामचंद्र अग्रवाल, राजेश सिंह चौहान, संदीप सोनकर, चंदन यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी