विद्यालय में लटकता रहा ताला, बैरंग लौटे बच्चे

संवाद सहयोगी भोगनीपुर स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी के चलते शिक्षण कार्य भगवान भरोसे चल र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:47 PM (IST)
विद्यालय में लटकता रहा ताला, बैरंग लौटे बच्चे
विद्यालय में लटकता रहा ताला, बैरंग लौटे बच्चे

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी के चलते शिक्षण कार्य भगवान भरोसे चल रहा है। मलासा ब्लाक के महोलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को पूरे दिन ताला लटकता रहा, जिससे विद्यालय पहुंचे बच्चे बैरंग वापस लौट गए।

महोलिया गांव के चंद्रिका प्रसाद व दशरथ सिंह ने बताया कि जुलाई में विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, तबसे विद्यालय में एक शिक्षामित्र की तैनाती है। जब भी शिक्षामित्र किसी कार्य से कहीं चली जाती हैं तो विद्यालय बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती। विभागीय अधिकारियों से अनुरोध करने के बावजूद भी स्कूल में अन्य शिक्षकों की तैनाती नहीं की जा रही है, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भविष्य चौपट हो रहा है। विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र जयंती देवी ने बताया कि आवश्यक कार्य होने के कारण उसने बीआरसी मलासा में फोन कर सोमवार को अवकाश पर रहने की सूचना दे दी है। खंड शिक्षाधिकारी आनंद भूषण ने बताया कि विद्यालय में ताला बंद होना लापरवाही का मामला है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी