तिलक समारोह में भोजन के बाद अतिथियों की तबीयत खराब

संवाद सहयोगी रसूलाबाद क्षेत्र के ज्योंड़ी गांव में शनिवार को हुए तिलक समारोह में भोजन कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:10 PM (IST)
तिलक समारोह में भोजन के बाद अतिथियों की तबीयत खराब
तिलक समारोह में भोजन के बाद अतिथियों की तबीयत खराब

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : क्षेत्र के ज्योंड़ी गांव में शनिवार को हुए तिलक समारोह में भोजन करने के बाद अतिथियों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी दस्त होने पर लोगों ने निजी चिकित्सक से उपचार कराया। वहीं करीब 12 लोगों को स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।

बता दे कि शनिवार को पहाड़ीपुर के मजरा ज्योड़ी गांव निवासी राकेश यादव के पुत्र शिवम यादव का तिलक समारोह था। शिवम के चाचा बलवीर यादव ने बताया कि तिलक समारोह में लगभग 12 सौ से अधिक लोग आमंत्रित थे, जिसमें भोजन के उपरांत लगभग सभी लोग पेट दर्द, दस्त शुरू हो गया। इस पर सभी ने निजी चिकित्सक से उपचार कराया। वही 35 वर्षीय अनिल, 13 वर्षीय शिवा, 60 वर्षीय राजा सिंह व 42 वर्षीय रामकुमार सहित करीब 12 लोगों को स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर सीएचसी में भर्ती कराया। डा. सौरभ ने बताया कि भर्ती हुए मरीजों ने तिलक समारोह में खाना खाने के बाद पेट दर्द व उल्टी दस्त की समस्या हुई थी। चिकित्साधीक्षक ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य टीम गांव भेजी गई थी जहां करीब 50 लोगों को चिकित्सक डा. आशीष मिश्रा ने उनका उपचार किया।

chat bot
आपका साथी