फैक्ट्री के बाहर दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे किसान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात गजनेर क्षेत्र के फैक्ट्री के बाहर दूसरे दिन गुरुवार को भी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:38 PM (IST)
फैक्ट्री के बाहर दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे किसान
फैक्ट्री के बाहर दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे किसान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : गजनेर क्षेत्र के फैक्ट्री के बाहर दूसरे दिन गुरुवार को भी ग्रामीण धरने पर बैठे रहे। ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाकर फैक्ट्री बंद करने की मांग की।

हिम्मापुरवा के पास स्थित फैक्ट्री पर जहरीला पानी छोड़ने व प्रदूषण फैलाने से किसानों के खेत खराब होने का आरोप लगा ग्रामीण बुधवार को फैक्ट्री गेट के धरने पर बैठ गए थे। साथ ही हैंडपंप का पानी दूषित होने की बात कही। बुधवार दोपहर से लेकर पूरी रात ग्रामीण धरने पर डटे रहे। गुरुवार को भी धरना जारी रहा। हिम्मापुरवा, तिलौंची, मोहाना व नारायणपुर के ग्रामीण यहां पर डटे हुए हैं। हिम्मापुरवा प्रधानपति दीपक, वीरेंद्र यादव, कपिल ने बताया कि हमारी मेहनत से उगाई फसल यही से निकले गंदे पानी से खराब हो रही है। मवेशी पानी पीकर जान गवां चुके हैं। शिकायत की गई पर कोई समाधान कभी नहीं हुआ। इस बार फैक्ट्री बंद न होने तक धरना जारी रहेगा। वहीं पुलिस बल यहां एहतियातन गश्त करता रहा। शाम तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था। एसडीएम अकबरपुर राजीव राज ने बताया कि वार्ता कर समाधान किया जा रहा कि जो ग्रामीण आरोप लगा रहे पानी खेत की तरफ न जाए। फैक्ट्री बंद कराने की मांग पूरी नहीं हो सकती है।

chat bot
आपका साथी