गेहूं काटने गए किसान को सांड़ ने पटक कर मार डाला

सिकंदरा के हरबंशपुर गांव की घटना ग्रामीणों ने सांड़ को पकड़ने की रखी मांग संवाद सहयोग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:15 PM (IST)
गेहूं काटने गए किसान को सांड़ ने पटक कर मार डाला
गेहूं काटने गए किसान को सांड़ ने पटक कर मार डाला

सिकंदरा के हरबंशपुर गांव की घटना, ग्रामीणों ने सांड़ को पकड़ने की रखी मांग संवाद सहयोगी, सिकंदरा : क्षेत्र के हरबंशपुर गांव में गेहूं काटने निकले किसान को सांड़ ने पटक कर मार डाला। आसपास के लोग बचाने दौड़े, लेकिन तब तक जान जा चुकी थी। ग्रामीणों में घटना से रोष है और सांड़ को पकड़वाने की मांग तहसील प्रशासन से की है।

थाना अमराहट के अरसुनवांगर गांव निवासी किसान 50 वर्षीय रमेश बाबू हरबंशपुर गांव में बटाई पर खेती कर परिवार चला रहे थे। गुरुवार सुबह वह गांव के फूल सिंह यादव के खेत में गेहूं काटने के लिए निकले थे। रास्ते में खेतों की तरफ से एक सांड़ दौड़ता हुआ आया और इससे पहले कि वह कुछ समझते हमला कर दिया। सींगों पर उठाकर उन्हें उसने कई बार जमीन पर पटका। शोर सुन आसपास के लोग जुटे और लाठी मारकर किसी तरह से सांड़ को वहां से भगाया। जब तक ग्रामीण उन्हें उठाकर उपचार के लिए ले जाते उनकी मौत हो गई। घटना से पत्नी सुषमा देवी, बेटे वीर सिंह, शिवम, जयवीर, मयंक व बेटी संतोषी देवी व भाई सुरेशबाबू का रोकर बुरा हाल हो गया। एसआइ चरणजीत सिंह गांव पहुंचे और पूछताछ की। ग्रामीण अजीत कुमार, रामभरोसे व शिवशंकर ने बताया कि सांड़ जहां फसल बर्बाद कर रहे अब तो जानलेवा हो गए हैं। तहसील के अधिकारियों को चाहिए कि इसे पकड़कर गोशाला ले जाएं। थानाध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने बताया कि सांड़ के हमले से किसान की मौत हुई है।

पहले हो चुकी घटनाएं

- रसूलाबाद में 102 वर्षीय बुजुर्ग की सांड़ के हमले से मौत

- रूरा क्षेत्र में सांड़ के हमले से किसान की मौत

- रसूलाबाद में सांड़ के हमले से युवक का पेट फटा

- मंगलपुर में सांड़ के हमले से किसान की मौत

chat bot
आपका साथी